Home World Pakistan Minister Abuse: ये कैसा दीक्षांत समारोह? मंच पर ही अपशब्द बोलने लगे पाकिस्तान के शिक्षामंत्री, लोगों ने पीट लिया सिर

Pakistan Minister Abuse: ये कैसा दीक्षांत समारोह? मंच पर ही अपशब्द बोलने लगे पाकिस्तान के शिक्षामंत्री, लोगों ने पीट लिया सिर

0
Pakistan Minister Abuse: ये कैसा दीक्षांत समारोह? मंच पर ही अपशब्द बोलने लगे पाकिस्तान के शिक्षामंत्री, लोगों ने पीट लिया सिर

[ad_1]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जब भी आम लोगों से भारत के बारे में पूछा जाता है, तो वे IIT और कई बड़े संस्थानों का जिक्र जरूर करते हैं। ये अच्छी बात है कि पाकिस्तान की आम जनता भारत की अच्छाइयां देख लेती हैं, हालांकि वह अपने अंदर मौजूद बुराइयों को देखना पसंद नहीं करती। पाकिस्तानी जनता इस बात को भूल जाती है कि जिस तरह के नेता पाकिस्तान में हैं वैसे भारत में नहीं हैं। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एक यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हैं, जहां उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल किया।

गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर में एक दीक्षांत समारोह में भाषण देते हुए पाकिस्तान के शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मंत्री कहते हैं, ‘मैं एक बार फैसलाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति राणा इकरार से मिला था। मैंने उनसे कहा कि राणा जनजाति के सदस्यों को शासक माना जाता है। आप (…….) कृषि के क्षेत्र में काम करते हैं।’

वीडियो पर मांगी माफी

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने शिक्षा मंत्री की आलोचना शुरू कर दी। बाद में मंत्री को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘कल GC यूनिवर्सिटी लाहौर में भाषण के दौरान मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं।’ एक शख्स ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हैं केंद्रीय शिक्षा मंत्री। ईमानदारी से कहूं तो इस सरकार में जोकर भरे हैं।’

कंगाल पाकिस्‍तान, मुनीर की सेना मालामाल, 100 अरब डॉलर का कारोबार

संसद में भी कहा जा चुका है अपशब्द

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेताओं ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी बड़े मंच पर किया हो। पाकिस्तान में जनरल असीम मुनीर के नए आर्मी चीफ बनने पर जब एक सांसद संसद उन्हें बधाई दे रहे होते हैं तब भी ऐसा ही एक मौका देखने को मिला था। सांसद ने बोलते हुए असीम मुनीर की जगह साहिर मुनीर बोल दिया था, जिस पर उनके पास में बैठे एक सांसद ने अपशब्द कहे थे।

[ad_2]

Source link