रिपोर्टर से बातचीत में पाकिस्तानी शख्स बताता है कि उसके 22 बच्चे हैं और अब तक वह 22 पत्नियों को तलाक दे चुका है। वीडियो के अनुसार उसने हाल ही में चार बच्चियों के साथ शादी की है और वह कहता है कि ‘आने वाले समय में इनके भी बच्चे होंगे’। 60 साल के शख्स ने बताया कि पिछली 22 पत्नियों को उसी ने तलाक दिया है। बदले में उसने हर पत्नी को एक-एक घर और खर्चा दिया है। उन सभी पूर्व पत्नियों का एक-एक बच्चा है। रिपोर्टर ने जब पूछा कि क्या आपको यह करना ठीक लगता है? उसका जवाब काफी हैरान करने वाला था।
‘100 शादियों का है सपना’
शख्स ने कहा, ‘यह मेरा शौक है, मैं 100 शादियां करना चाहता हूं।’ उसके मुताबिक यह इस्लामिक नियमों के हिसाब से भी गलत नहीं है। रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आप बच्चे पैदा होने के बाद अपनी 22 पूर्व पत्नियों की तरह इन बच्चियों को भी तलाक दे देंगे? उसने हामी भरते हुए बताया कि इसके लिए ये बच्चियां और इनकी मांएं भी मान गई हैं। उसने कहा, ‘मैं जिससे भी शादी करता हूं, उसका हक नहीं मारता। वे पहले राजी होती हैं कि मैं उनके साथ इतने समय तक रहूंगा और फिर छोड़ दूंगा। इसमें कोई बुराई नहीं हैं।’
‘एक हाथ में कुरान, दूसरे में परमाणु बम’, पाकिस्तानी मौलाना के जहरीले बोल
पाकिस्तान का ‘सबसे बड़ा परिवार’
पिछले साल पाकिस्तान में अब्दुल मजीद नाम के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसकी छह पत्नियां थीं और 54 बच्चे थे। अब्दुल का परिवार ‘पाकिस्तान के सबसे बड़े परिवारों’ में से एक था। इतना बड़ा परिवार ही उनकी गरीबी का कारण बना। अब्दुल ट्रक ड्राइवर थे लेकिन इससे उनका घर नहीं चलता था। 75 साल के अब्दुल अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए मौत से पांच दिन पहले भी ट्रक चला रहे थे।