Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeWorldPakistan News: इमरान खान गिड़गिड़ाए पर नहीं पसीजे जनरल मुनीर, पाकिस्तानी सेना...

Pakistan News: इमरान खान गिड़गिड़ाए पर नहीं पसीजे जनरल मुनीर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने मुलाकात से किया इनकार, खुलासा


इस्लामाबाद: पीटीआई ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मिलने की इच्छा नहीं जताई थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूर्व पीएम ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन मुनीर ने उन्हें मना कर दिया था। मीडिया की खबरों में बुधवार को यह जानकारी दी गई। जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘आज शाहजेब खानजादा के साथ’ के एंकर शाहजेब खानजादा ने अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि जनरल मुनीर ने सोमवार रात उनसे मुलाकात करने वाले कारोबारियों से कहा कि इमरान खान ने उन्हें मिलने के लिए संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने पीटीआई प्रमुख को बताया कि ऐसा नहीं है।

जियो न्यूज ने बताया कि सेना प्रमुख के रूप में उनका काम राजनेताओं से मिलना था। एंकर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि सेना ‘न तो राजनीति में हस्तक्षेप करेगी और न ही इसमें कोई भूमिका निभाएगी।’ जनरल मुनीर ने कहा कि वह राजनीतिक मामलों में दखल नहीं देंगे और राजनीतिक नेतृत्व को खुद अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए। कार्यक्रम में भाग लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जनरल मुनीर और इमरान खान के बीच मुलाकात कराने की कोशिश की थी, लेकिन सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति से कहा कि वह राजनीति से दूर रहना चाहते हैं।’

मुलाकात का नहीं किया गया अनुरोध

एक दिन पहले पीटीआई नेता और पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से कभी कोई अनुरोध नहीं किया। इस बीच खबर है कि जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान के 10 बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री इशाक डार की मौजूदगी में कहा, ‘वर्तमान आर्थिक संकट खत्म हो चुका है। सबसे खराब दौर जा चुका है और देश डिफॉल्ट नहीं करेगा।’

Pakistan Ex PM Imran Khan के घर वॉरंट लेकर पहुंची पुलिस, तोशखाना केस में बढ़ी मुश्किलें

राजनीतिक स्थिरता के बिना आर्थिक स्थिरता संभव नहीं

सेना की मीडिया विंग ISPR ने अभी इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। लेकिन PTI के नेता फवाद चौधरी ने बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बीच सेना प्रमुख से मिलने वाले व्यापारियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन उद्योगपतियों को सिर्फ अपने हित साधने हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की असली समस्या इन समूहों का हित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक स्थिरता के आर्थिक स्थिरता संभव नहीं है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments