हर स्टेप पर बजीं तालियां
जो पोस्ट वायरल हो रही है उसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश उमर अता बंदियाल लॉयर्स क्लब में आयोजित किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर जैसे ही बॉलीवुड सॉन्ग ‘कजरारे कजरारे’ बजना शुरू हुआ, मुख्य न्यायधीश का डांस भी शुरू हो गया। करीब डेढ़ मिनट तक वह डांस करते रहे। उनके आसपास खड़े लोग उनके हर स्टेप पर तालियां बजा रहे थे और उनकी हौसला अफजाई करते रहे। असलियत यह है कि यह वीडियो साल 2020 का है। ऐसे में यह बात साबित हो गई है कि लोग फेक वीडियो पर पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश को ट्रोल कर रहे हैं।
इमरान ने किया अनुरोध
हाल ही में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से उमर अता बंदियाल से एक अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट में हाजिर होने की मंजूरी दी जाए। इमरान की तरफ से चिट्ठी लिखकर यह अनुरोध किया गया है। उनकी मानें तो उनकी जान पर खतरा है और इसलिए ही उन्हें यह मंजूरी चाहिए। साथ ही इमरान ने उनके खिलाफ दर्ज सारे केसेज को एक साथ क्लब करने की मांग भी की है।
सीजेपी उमर अता बांदियाल ने पिछले दिनों कहा है कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है। उसे सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर गलत इरादा रखने वालों को सख्त हिदायत भी दी है। उनकी मानें तो जो कोई भी सुप्रीम कोर्ट के काम में हस्तक्षेप करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
कौन हैं उमर अता बंदियाल
उमर अता बंदियाल ने फरवरी 2022 में अपना पदभार संभाला था। वह 16 सितंबर, 2023 तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगे। बंदियाल वही जज हैं जिन्होंन जजों के फैसलों की कभी आलोचना नहीं की। वह अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर जजों के खिलाफ कुछ भी लिखने पर उनकी आलोचना करते थे।