Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeWorldPakistan Ukraine India: रूस से पंगा लेकर यूक्रेन को यूं ही मिसाइलें...

Pakistan Ukraine India: रूस से पंगा लेकर यूक्रेन को यूं ही मिसाइलें नहीं दे रहा कंगाल पाकिस्‍तान, मुनीर की चाल से भारत को खतरा


मास्‍को: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री भारत के अहम दौरे पर आ रही हैं। रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूक्रेन का कोई मंत्री भारत आ रहा है। जेलेंस्‍की की मंत्री की इस यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान का मुद्दा उठ सकता है जो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में दोहरी चांदी काट रहा है। एक तरफ पाकिस्‍तान जहां टैंक, मिसाइलें और गोला बारूद बेचकर पैसे कमा रहा है, वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन ने पाकिस्‍तान को कहीं घातक मिसाइलों की तकनीक ट्रांसफर न कर दी हो। इससे पहले चीन, पाकिस्‍तान और यूक्रेन के बीच मिसाइलों की तकनीक को लेकर साठगांठ रह चुकी है।

साल 2021 में पाकिस्‍तान ने यूक्रेन से टैंकों को तबाह करने वाली गाइडेड मिसाइलों को लेकर समझौता करना चाहता था। यही नहीं यूक्रेन के ऊपर आरोप है कि उसने उत्‍तर कोरिया को भी मिसाइल तकनीक मुहैया कराई थी। यूक्रेन इन दिनों हथियारों की भारी कमी से जूझ रहा है और कंगाल हो चुका पाकिस्‍तान पैसे कमाने के लिए टैंक से लेकर गोले तक भेज रहा है। पाकिस्‍तान इस महीने 230 कंटेनर हथियार कराची पोर्ट से यूरोप भेज रहा है। ये हथियार या तो जर्मनी या फिर पोलैंड के बंदरगाह भेजे जा रहे हैं।
India UAE Russia: भारत, यूएई और रूस की तिकड़ी बढ़ाएगी अमेरिका की मुश्किलें, तेल का यह खेल बिगाड़ देगा सारा गणित!

यूक्रेन-पाकिस्‍तान दोस्‍ती से भारत सतर्क

मजेदार बात यह है कि पाकिस्‍तान जहां यूक्रेन को जहां हथियार भेज रहा है, वहीं रूस से भी अपने विमानों के इंजन को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध कर रहा है। पाकिस्‍तान ने दावा किया कि वह इस महीने के अंत तक रूस से सस्‍ता तेल हासिल कर लेगा। हालांकि अभी इस बात के कोई ठोस साक्ष्‍य नहीं हैं कि पाकिस्‍तान और रूस के बीच कोई ऊर्जा समझौता हुआ है। यूक्रेन और पाकिस्‍तान के बीच हथियारों की बढ़ती दोस्‍ती की भारत जांच करा रहा है। आटे की भारी किल्‍लत से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने हाल ही में रूस से कई टन गेहूं खरीदा था।

पाकिस्‍तान रूसी हमले के बाद अब तक सैकड़ों कंटेनर हथियार और गोला बारूद यूक्रेन को भेज चुका है। इसमें रॉकेट और तोप के गोले शामिल हैं। इसके लिए पाकिस्‍तान अमेरिकी जहाजों का इस्‍तेमाल कर रहा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तान ने ब्रिटेन और पोलैंड के साथ हथियारों का समझौता किया है। पाकिस्‍तान यूक्रेन के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने में जुट गया है।
India China Russia: रूस, भारत और चीन… अमेरिका के खिलाफ नया गठबंधन बनाना चाहते हैं पुतिन, क्‍या मोदी मिलाएंगे हाथ?

यूक्रेन से क्‍या चाहता है पाकिस्‍तान ?

भारत रूस के हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार है और यूक्रेन भी इन्‍हीं हथियारों का सामना कर रहा है। ऐसे में यूक्रेन का अनुभव पाकिस्‍तान को भारत के खिलाफ काफी मददगार साबित हो सकता है। पाकिस्‍तान चाहता है कि यूक्रेन उसके एमआई-17 हेलिकॉप्‍टरों को अपग्रेड करने में मदद करे। पाकिस्‍तान यूक्रेन को टी-80 टैंकों की सप्‍लाइ कर रहा है जिसे उसने उसी से खरीदा था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments