
[ad_1]
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को लगभग 2,00,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। 27,000 से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 14 सेकेंड के इस वीडियो दुल्हन को अपने पिता के साथ छत से लटकते एक बड़े झूमर में सवार होकर वेडिंग हॉल में एंट्री करते देखा जा सकता है। इस दौरान झूमर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था और हॉल में मौजूद मेहमान पिता और बेटी की तस्वीरें ले रहे थे।
यूजर्स ने स्टंट को बताया ‘शर्मिंदगी भरा’
वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने वाले फासी जाका ने कैप्शन में लिखा, ‘Please don’t let this become a thing’, जिस पर कई यूजर्स ने कमेंट किया। कुछ ने पिता और बेटी की सुरक्षा पर चिंता जताई तो कुछ ने इस ‘स्टंट’ को ‘शर्मिंदगी भरा’ और ‘कुछ ज्यादा’ करार दिया। कुछ यूजर्स ने ‘एक्स्ट्रा’ करने और फिजूल पैसे खर्च करने के लिए दुल्हन की आलोचना की।
ताबूत में शादी में पहुंचा दूल्हा
इससे पहले भी अतरंग तरीके से शादी में एंट्री करते जोड़ों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले एक नवविवाहित दूल्हा अपनी ही शादी में एक ताबूत में पहुंचा था। इस कॉफिन को उसके दोस्त शादी में लेकर पहुंचे थे। शादी में एक मेहमान ने यह वीडियो रेकॉर्ड किया था जिसे टिकटॉक पर शेयर किया गया था। वीडियो को 80 लाख से अधिक लोगों ने देखा था लेकिन यूजर्स ने इस तरह की एंट्री के लिए दूल्हे की जमकर आलोचना की थी।
[ad_2]
Source link