Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetPAN और Aadhaar अभी करें अपडेट वर्ना बैंक अकाउंट होगा बंद, SMS...

PAN और Aadhaar अभी करें अपडेट वर्ना बैंक अकाउंट होगा बंद, SMS से 1 लाख की लगी चपत


नई दिल्ली। फिशिंग एसएमएस फ्रॉड्स पहले के तुलना में बढ़ते जा रहे हैं। कई लोगों को पिछले कुछ हफ्तों से फेक मैसेज आ रहे हैं। इसमें PAN या Aadhar Card को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है, नहीं तो बैंक अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। अधिकतर लोग तो इस तरह के टेक्स्ट को इग्नोर कर देते हैं या उन्हें इस तरह के फ्रॉड के बारे में पता होता है। लेकिन कई लोग इस साइबर फ्रॉड में फंस जाते हैं। मुंबई में कुछ ही दिनों में इस तरीके के SMS पर क्लिक करने के कारण 40 लोगों ने कई लाख खो दिए। हाल ही में रिपोर्ट हुए केस में एक्टर नगमा मोरारजी ने रिसीव हुए SMS पर क्लिक कर के 1 लाख रुपये खो दिए।

इस मैसेज से बचकर रहें
ANI के अनुसार, नगमा को 28 फरवरी को मैसेज आया कि PAN ना अपडेट करने पर उनकी मोबाइल नेट बैंकिंग को शाम तक ब्लॉक कर दिया जाएगा। नगमा को लगा कि यह बैंक की तरफ से आई अर्जेंट नोटिफिकेशन है, उन्होंने उस लिंक पर क्लिक कर दिया। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुला जहां OTP एंटर करने का विकल्प आया। ओटीपी एंटर करते ही उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके अकाउंट से Rs 99,998 निकाले गए हैं।
इसके बाद मुंबई पुलिस को FIR दर्ज कर दी गई है। IPC की धारा 420 और 419 और IT Act की धारा 66c और 66D के तहत केस रजिस्टर कर लिया गया है।

SMS फ्रॉड बढ़ रहे हैं तेजी से
इस तरह के एसएमएस फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे केसेज में बढ़त हुई है। पिछले हफ्ते तक मुंबई पुलिस ने ऐसे 70 केस फाइल कर लिए हैं। पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें किसी भी एसएमएस में आए लिंक पर क्लिक करने से मना किया है।

पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन लोगों को भी इस मामले में सतर्क होने की जरूरत है। अगर आपके पास कोई भी ऐसा SMS आता है कि अपना PAN या Aadhaar तुरंत अपडेट करें नहीं तो आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा या फ्रीज कर दिया जाएगा या इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक कर दी जाएगी तो इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करें।

ऐसे लिंक के जरिए हैकर्स आपके फोन का एक्सेस ले लेते हैं। इसी के साथ किसी के भी साथ कभी भी OTP शेयर ना करें। ओटीपी एक सिक्योरिटी पिन की तरह काम करता है और आपको इसे किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अपनी निजी जानकारी भी किसी के साथ शेयर ना करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments