Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetPAN Card का नंबर पूछकर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट! भूलकर...

PAN Card का नंबर पूछकर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट! भूलकर भी न करें ये गलतियां


नई दिल्ली।PAN Card Holder होने के नाते आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है। आपकी एक गलती की वजह से आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जब भी PAN Card शेयर करें तो कुछ गलतियां भूलकर भी न करें। क्योंकि PAN Card एक ऐसा दस्तावेज है जो आपकी सभी निजी जानकारी भी रखता है और इसे कोई एक OTP पूछते ही हासिल कर सकता है।

PAN Card को Income Tax Department की तरफ से जारी किया जाता है। खासकर ऐसे यूजर्स को अपने PAN Card को बहुत सोच-समझकर शेयर करना चाहिए जो Credit Card का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि आपको PAN Number की मदद से ही सभी Financial Information हासिल की जाती है। यही वजह है कि ये डॉक्यूमेंट शेयर करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए।

OTP भूलकर भी न करें शेयर-

PAN Card शेयर करने के बाद अगर आपके फोन पर OTP आता है तो तुरंत सावधान हो जाएं। आमतौर पर कई लोगों के साथ ऐसा फ्रॉड भी हो चुका है कि PAN Number लेने के बाद फोन पर एक OTP भेज दिया जाता है। इस OTP की मदद से सारी क्रेडिट जानकारी हासिल कर ली जाती है। साथ ही कोई पता भी कर सकता है कि किसने कितना लोन लिया है? साथ ही कोई ये भी पता कर सकता है कि आपने कितना लोन लिया और इसे कब चुकाया।

नियमों की मानों तो PAN Card के बिना कोई भी Credit Card जारी नहीं किया जाता है। हर किसी को क्रेडिट कार्ड हासिल करने से पहले PAN Number जरूर शेयर करना होता है। इसलिए PAN Card शेयर करने के बाद आपको भूलकर भी किसी के साथ OTP Share नहीं करना चाहिए। हालांकि Bank के अलावा आपको किसी भी व्यक्ति के साथ PAN Card शेयर करने से पहले बचना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments