हाइलाइट्स
जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखेंगे, वे दिन में ही गणेश जी की पूजा कर लें.
पूजा के समय गणेश चालीसा और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें.
जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो वे स्नान और पूजा-पाठ के बाद दान करें.
आज का पंचांग 13 मार्च 2024: फाल्गुन माह का विनायक चतुर्थी व्रत 13 मार्च को है. उस दिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, अश्विनी नक्षत्र, इंद्र योग, वणिज करण, बुधवार दिन और उत्तर का दिशाशूल है. विनायक चतुर्थी का व्रत रवि योग में है. रवि योग सुबह 06:33 एएम से शाम तक है. इस योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता हैं, इसमें सभी दोष नष्ट हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है. जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखेंगे, वे दिन में ही गणेश जी की पूजा कर लें और चंद्रमा का दर्शन न करें. विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा का दर्शन करने से दोष लगता है. विनायक चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त 11:06 एएम से 01:33 पीएम तक है. इस दिन भद्रा भी है, लेकिन उसका वास स्वर्ग में है. इस वजह से उसका कोई दुष्प्रभाव पृथ्वी पर नहीं होगा.
विनायक चतुर्थी पूजा के शुभ मुहूर्त के समय आप गणेश जी का जल से अभिषेक करें. उसके बाद उनको फूल, माला, चंदन, हल्दी, वस्त्र, जनेऊ आदि से सुशोभित करें. फिर उनको अक्षत्, सिंदूर, पान, सुपारी, नारियल, फल, फूल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. मोदक या लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी के मस्तक पर दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 5 या 21 गांठ चढ़ा सकते हैं. पूजा के समय गणेश चालीसा और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें. फिर विधिपूर्वक गणेश जी की आरती करें. बुधवार का दिन भी गणेश जी की पूजा का है. ऐसे में विनायक चतुर्थी और बुधवार व्रत का सुंदर संयोग बना है.
ये भी पढ़ें: कब है विनायक चतुर्थी व्रत, 3 शुभ संयोग में होगी गणेश पूजा, नोट कर लें मुहूर्त, लगेगी भद्रा
जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो वे स्नान और पूजा पाठ के बाद दान करें. आप चाहें तो हरे वस्त्र, अन्न, फल आदि का दान कर सकते हैं. बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे भी ग्रह दोष दूर होता है. पंचांग से जानते हैं आज का सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, शुभ मुहूर्त, योग, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि के बारे में.
आज का पंचांग, 13 मार्च 2024
आज की तिथि- चतुर्थी – 01:25 एएम, 14 मार्च, उसके बाद पंचमी
आज का नक्षत्र- अश्विनी – 06:24 पीएम तक, फिर भरणी
आज का करण- वणिज – 02:40 पीएम तक, फिर विष्टि – 01:25 एएम, 14 मार्च तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- इन्द्र – 00:49 एएम, 14 मार्च, फिर वैधृति योग
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मेष
ये भी पढ़ें: मंगल का होगा कुंभ में प्रवेश, 5 राशि के जातक 40 दिन तक रहें सावधान! पढ़ें सभी 12 राशियों पर प्रभाव
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:33 एएम
सूर्यास्त- 06:28 पीएम
चन्द्रोदय- 08:22 एएम
चन्द्रास्त- 09:58 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:56 एएम से 05:55 एएम तक
आज का शुभ योग
रवि योग: प्रात: 06:33 एएम से शाम 06:24 पीएम तक
अशुभ समय
राहुकाल – 12:31 पीएम से 02:00 पीएम तक
गुलिक काल – 11:01 एएम से 12:31 पीएम तक
दिशाशूल – उत्तर
भद्रा: दोपहर 02:40 पीएम से 01:25 एएम, 14 मार्च
भद्रा का वास: स्वर्ग में
शिववास
क्रीड़ा में – 01:25 एएम, 14 मार्च तक, उसके बाद से कैलाश पर
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 18:31 IST