Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeLife StylePanchang: विजया एकादशी व्रत, विष्णु पूजा से कार्य होंगे सफल, देखें शुभ...

Panchang: विजया एकादशी व्रत, विष्णु पूजा से कार्य होंगे सफल, देखें शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल


हाइलाइट्स

विजया एकादशी का व्रत और विष्णु पूजा करने से कठिन से कठिन कार्य सफल सिद्ध होते हैं.
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

आज का पंचांग 6 मार्च 2024: विजया एकादशी का व्रत बुधवार के दिन है. आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, व्यतीपात योग, बव करण, बुधवार दिन और उत्तर का दिशाशूल है. विजया एकादशी का व्रत और विष्णु पूजा करने से कठिन से कठिन कार्य सफल सिद्ध होते हैं. भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय से पूर्व विजया एकादशी का व्रत रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की थी. इस दिन भगवान विष्णु के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा और व्रत का भी दिन है. जो लोग व्रत रखेंगे, उनको दोनों व्रतों का पुण्य लाभ मिल सकता है. विजया एकादशी का पारण 7 मार्च को दोपहर 01:43 पीएम से 04:00 पीएम के बीच कभी भी किया जा सकता है. पूजा के समय आपको विजया एकादशी की व्रत कथा जरुर पढ़नी चाहिए.

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और शुभता बढ़ती है. बुधवार की पूजा करते समय आप गणेश जी को कम से कम दूर्वा की 21 गाठें अर्पित करें. मोदक और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. यदि कुंडली में बुध दोष है तो गणेश जी को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. गणपति कृपा से ग्रह दोष दूर होगा. आप चाहें तो बुध के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. इसके अलावा किसी गरीब ब्राह्मण को हरे कपड़े, हरे फल, कांसे के बर्तन आदि का दान कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ मिलेगा. आइए पंचांग की मदद से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि.

ये भी पढ़ें: विजया एकादशी पर पढ़ें यह व्रत कथा, विष्णु कृपा से सभी कार्यों में मिलेगी सफलता, जानें मुहूर्त और पारण समय

6 मार्च 2024 का पंचांग
आज की तिथि- फाल्गुन कृष्ण एकादशी – 04:13 एएम, मार्च 07 तक
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 02:52 पीएम, फिर उत्तराषाढा
आज का करण- बव – 05:27 पीएम तक, फिर बालव – 04:13 एएम, मार्च 07 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- व्यतीपात – 11:33 एएम तक, फिर वरीयान्
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- धनु – 08:28 पीएम तक, फिर मकर

ये भी पढ़ें: 7 मार्च को मीन में बुध गोचर, 12 राशियों पर क्या होंगे शुभ-अशुभ प्रभाव? पंडित जी से जानें 19 दिन कैसी रहेगी किस्मत?

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:41 एएम
सूर्यास्त- 06:24 पीएम
चन्द्रोदय- 04:30 एएम, 7 मार्च
चन्द्रास्त- 01:49 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः02 एएम से 05:51 एएम तक

अशुभ समय
राहु काल – 12:32 पीएम से 02:00 पीएम तक
गुलिक काल – 06:22 पीएम से 06:46 पीएम तक
दिशाशूल – उत्तर

शिववास
कैलाश पर – 04:13 एएम, मार्च 07 तक, उसके नन्दी पर

Tags: Dharma Aastha, Ekadashi, Lord vishnu, Vijaya ekadashi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments