Home Entertainment Pardes का गोलू-मोलू डब्बू, अब हैं गबरू जवान, पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे आप

Pardes का गोलू-मोलू डब्बू, अब हैं गबरू जवान, पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे आप

0
Pardes का गोलू-मोलू डब्बू, अब हैं गबरू जवान, पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे आप

[ad_1]

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अमरीश पुरी और महिमा चौधरी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘परदेस’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म का हर एक किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया था. अजय नागरथ (Ajay Nagrath) का भी ऐसा ही एक किरदार था. उन्होंने फिल्म में डब्बू नाम के एक बच्चे का रोल प्ले किया था. फिल्म में बाकी बच्चों के साथ उनकी शरारतों ने लोगों को गुदगुदाया था.

फिल्म में शाहरुख खान के किरदार अर्जुन से महिमा चौधरी के किरदार गंगा को मिलाने में उनका बड़ा रोल था. फिल्म की यही छोटी-छोटी बातें, इसे खास बनाती है. अगर आप आज अजय नागरथ को देखेंगे तो उन्हें पहचानने में धोखा खा सकते हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस को दिखाते रहते हैं.

Pardes Dabboo Ajay Nagrath, Pardes child Artist, Ajay Nagrath transformation, Ajay Nagrath Life Style, Bade Achhe Lagte Hain 2 Actor, Guess who, Pardes Ajay Nagrath, परदेस डब्बू अजय नागरथ, अजय नागरथ ट्रांसफॉर्मेशन

अजय नागरथ, बॉलीवुड एक्टर अनिल नागरथ के बेटे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ajay.nagrath)

अजय नागरथ आज गबरू जवान हैं, लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ भी आया जब वे इस बात से दुखी थे कि उनका वजन इंडस्ट्री में उनकी पहचान बन गया था. उन्होंने कई मौकों पर अपने वजन को लेकर दुख जताया था. फिल्मों की बात करें, तो वे ‘परदेस’ से पहले ‘कानून’, ‘गॉड एंड गन’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके थे.

” isDesktop=”true” id=”5090027″ >

अजय को दर्शकों ने ‘यह है जलवा’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में देखा था. ‘परदेस’ के बाद, उन्होंने कई टीवी शोज और कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने फेमस टीवी शोज ‘सीआईडी’ में पंकज का रोल निभाया था. वे एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं, हालांकि ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्टर का कुछ वक्त पहले एक्सीडेंट हो गया था. वे अब ठीक हैं.

Tags: Bollywood news, TV Actor

[ad_2]

Source link