Home Life Style Parenting Tips: इन तरीकों से करें छोटे बच्चों की देखभाल, कम बजट में जरूरतें होंगी पूरी

Parenting Tips: इन तरीकों से करें छोटे बच्चों की देखभाल, कम बजट में जरूरतें होंगी पूरी

0
Parenting Tips: इन तरीकों से करें छोटे बच्चों की देखभाल, कम बजट में जरूरतें होंगी पूरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मार्केट से महंगे बेबी फूड खरीदने के बजाय आप बच्चे को होममेड पोषक तत्वों वाला खाना खिला सकते हैं.
न्यू बॉर्न बेबी की बेहतर स्किन केयर के लिए आप कम प्राइस वाले बेबी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं.

Baby Care Tips: बच्चों का खास ख्याल रखने में पेरेंट्स कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वहीं न्यू बॉर्न बेबी (New born baby) को पेरेंट्स की स्पेशल केयर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. नवजात बच्चों की केयर करने के लिए पेरेंट्स को काफी पैसों की भी जरूरत पड़ती है. बजट कम होने पर कुछ माता-पिता चाहकर भी अपने बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं. इसलिए आपसे शेयर करने जा रहे हैं नवजात बच्चों की देखभाल के कुछ आसान तरीके, जिसकी मदद से आप कम पैसों में भी बच्चों की बेस्ट केयर कर सकते हैं.

कपड़े का डायपर बनाएं
नवजात बच्चों के डायपर खरीदने में पेरेंट्स के काफी पैसे खर्च होते हैं. वहीं हमेशा डायपर पहनने से बच्चों की स्किन पर भी रैशेज और इंफेक्शन होने लगते हैं. ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर कॉटन के कपड़ों से डायपर बना सकते हैं. इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि कॉटन का डायपर पहनने से बच्चों की स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: ऐसे करें मच्छरों से बच्चों का बचाव, सुरक्षित रखने के लिए ये सेफ्टी टिप्स करें फॉलो

पुराने शूज को करें रियूज
कई पेरेंट्स न्यू बॉर्न बेबी के लिए मार्केट से महंगे शूज खरीद लाते हैं. मगर कुछ ही दिनों में ये शूज बच्चों को छोटे हो जाते हैं. ऐसे में शूज पर पैसे वेस्ट करने की बजाए आप बड़े भाई या बहन के शूज भी बच्चों को पहना सकते हैं. हालांकि पुराने शूज पहनाने से पहले इन्हें अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. जिससे बच्चों के पैरों में एलर्जी या इंफेक्शन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: भाई-बहन में झगड़ा न हो, इसके लिए पैरेंट्स करें सिर्फ ये काम, जल्द बढ़ जाएंगे प्यार

कॉटन वाइप्स तैयार करें
न्यू बॉर्न बेबी के लिए मार्केट से नैपकीन खरीदने की बजाए आप घर पर कॉटन के वाइप्स बना सकते हैं. इससे बच्चे स्किन इंफेक्शन या एलर्जी का शिकार नहीं होंगे. साथ ही कॉटन की वाइप्स गंदी होने पर आप इन्हें धोकर रियूज भी कर सकेंगे.

होममेड फूड खिलाएं
छोटे बच्चों में पोषण की कमी पूरी करने के लिए मार्केट में कई महंगे बेबी फूड आइटम्स मौजूद रहते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो मार्केट बेस्ड बेबी फूड लेने की बजाए बच्चे के लिए घर पर न्यूट्रिएंट्स रिच खाना तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह से बेबी को सूजी की खीर, मैश केला और फ्रूट्स की स्मूदी बनाकर खिला सकते हैं.

बेबी प्रोडक्ट का चुनाव
न्यू बॉर्न बेबी की बेहतर स्किन केयर के लिए मार्केट में कई तरह के बेबी प्रोडक्ट उपलब्ध रहते हैं. ऐसे में आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए बेबी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि बजट कम होने पर बच्चे के लिए ज्यादा महंगे बेबी प्रोडक्ट खरीदने से बचें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting, Parenting tips

[ad_2]

Source link