Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Styleparenting tips: shocking high levels of maternal stress during pregnancy linked to...

parenting tips: shocking high levels of maternal stress during pregnancy linked to kids behavior problems – प्रेगनेंसी में ज्यादा स्ट्रेस लेने से बच्चे को हो सकता ये नुकसान, जानें साइड इफेक्ट्स, सलाह न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Effects of Prenatal Stress on Child Behavioural: अक्सर प्रेग्नेंट महिलाएं अपने होने वाले बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए अपनी शारीरिक साफ-सफाई और खानपान का तो अच्छे से ख्याल रखती हैं लेकिन अपनी मानसिक सेहत पर उनका ध्यान नहीं जाता है। जिसका असर न सिर्फ उनकी सेहत पर बल्कि उनके होने वाले बच्चे की सेहत पर भी पड़ता है।

यूं तो तनाव किसी भी व्यक्ति के लिए सही नहीं है। तनाव आपके शरीर और दिमाग को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। हालांकि बात जब गर्भवती महिलाओं की होती है तो यह स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक हो जाती है। जी हां, तनाव न सिर्फ गर्भवती महिला को बल्कि उसके बच्चे को भी अनजाने में काफी नुकसान पहुंचाता है। जिसका असर उसे कुछ साल बाद बच्चे में देखने को मिलता है। दरअसल, अगर गर्भवती महिला ज्यादा स्ट्रेस ले, डिप्रेशन में हो तो गर्भ में पल रहे बच्चे की इम्यूनिटी पर इसका नेगेटिव असर पड़ता है।

तनाव और एंग्जाइटी सबके लिए नुकसानदेह ही होती है। पर, क्या आप जानती हैं कि गर्भावस्था के दौरान मां का तनाव भविष्य में बच्चे में स्वभाव से जुड़ी परेशानियों की वजह बन सकता है।

द अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान तनाव से जूझती हैं, उनके बच्चे छुटपन और टीनएज में बहुत ज्यादा गुस्सा और मानसिक परेशानियों के शिकार होते हैं।

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 55 शोधों के अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। इन शोधों में लगभग 45,000 गर्भवती महिलाएं शामिल थीं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments