संसद में हंगामा
नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के हंगामे की वजह से 78 सांसदों को अब तक निलंबित किया जा चुका है। अधिकांश नेताओं के निलंबन के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राज्यसभा में और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को लोकसभा में इंडिया गठबंधन की अगुवाई करनी होगी। एनसीपी नेता शरद पवार, माकपा के नेता इलामारम करीम और डीएमके नेता तिरुचि शिवा को खरगे के साथ उच्च सदन में विपक्ष का नेतृत्व करना होगा। वहीं, सरकार की तरफ से सदन को चलाने की पूरी कोशिश होगी।