Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalParliament Winter Session: हरस‍िमरत कौर बादल ने पंजाब CM पर लगाए गंभीर...

Parliament Winter Session: हरस‍िमरत कौर बादल ने पंजाब CM पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-जो ऐसा काम करते थे आज राज्‍य चला रहे…


हाइलाइट्स

हरस‍िमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार पर साधा न‍िशाना
लोकसभा में देश में नशीली दवाओं की समस्‍या और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा
पंजाब सीएम पर हरस‍िमरत कौर ने नशे को लेकर लगाए कई गंभीर आरोप

नई द‍िल्‍ली. देशभर में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. खासकर पंजाब हमेशा नशे के मामले में चर्चा में बना रहता है. इसके चलते उसको उड़ता पंजाब की संज्ञा भी दी जाती रही है. पंजाब (Punjab) में नशे के मामले को लेकर स‍ियासत भी हमेशा गरमाती रही है. पंजाब के नशे से जुड़ा मामला संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में श‍िरोमण‍ि अकाली दल (SAD) की सांसद हरस‍िमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने चर्चा के दौरान उठाया है. हरस‍िमरत कौर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party) और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) पर न‍िशाना साधा है.

बताते चलें कि आज मंगलवार को न‍ियम 193 के अधीन ‘देश में नशीली दवाओं की समस्‍या और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में’ पेश प्रस्‍ताव पर चर्चा की गई. इस चर्चा में व‍िभ‍िन्‍न दलों के सदस्‍यों ने नशा को लेकर वक्‍तव्‍य द‍िए.

लोकसभा सांसद हरस‍िमरत कौर बादल ने संसद सत्र में चर्चा के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि हमारे राज्य (पंजाब) के सीएम कुछ माह साथ में ही सदन में बैठते थे. उन्‍होंने उन पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा क‍ि जो व्यक्ति संसद में शराब के नशे में धुत होकर आया करता था, वही अब राज्य चला रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि उनके पास बैठने वाले सदस्यों ने अपनी सीट बदलने की शिकायत भी की थी.

सांसद हरस‍िमरत कौर ने यह भी कहा क‍ि अगर सीएम ऐसे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य का क्या हाल होगा? सड़क पर चलते वक्‍त हम सड़कों पर ‘डॉन्‍ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ के स्‍लोग्‍न ल‍िखे देखते हैं. लेक‍िन यहां तो मामला और भी ज्‍यादा गंभीर है वो तो शराब पीकर राज्‍य चला रहे हैं.

Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Loksabha, Parliament session, Punjab Government



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments