ऐप पर पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी जब से लक्षद्वीप का दौरा करके लौटे हैं तब से यह जगह खूब चर्चा में है। अपनी खूबसूरती के लिए देश-दुनिया में मशहूर, लक्षद्वीप इस समय लोगों की घूमने जाने की विशलिस्ट में शामिल हो गया है। कुछ लोग तो अभी से वहां जाने के लिए टिकट बुक कराने में लग गए हैं। ऐसे में अगर आप भी लक्षद्वीप जाने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं तो पेटीएम के इस ऑफर के बारे में जरूर जान लें।
Paytm लक्षद्वीप जाने की टिकट पर दे रहा जबरदस्त छूट
पेटीएम ने प्रोमो कोड ‘FLYLAKSHA’ का उपयोग करके लक्षद्वीप के लिए उड़ान टिकटों पर 10% की छूट की घोषणा की है। यह ऑफर पेटीएम पर लक्षद्वीप की यात्रा के लिए सर्च में 50 गुना वृद्धि के बाद आया है। छूट का उद्देश्य लक्षद्वीप की यात्रा को और अधिक किफायती बनाना है।
ये भी पढ़ें:- हो गया खुलासा: 13 जनवरी से शुरू हो रही Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल, जमकर बरसेंगे ऑफर्स
इसका लाभ लेने के लिए आपकी टिकट बुकिंग की राशि कम से कम 3,000 रुपये होनी चाहिए। यह ऑफर एक महीने के लिए है। ध्यान रखने वाली बात है कि अगर एक बार फ्लाइट बुक कर दी जाती है और फिर उसे कैंसल किया जाता है तो आप इस ऑफर का लाभ लेने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
पेटीएम फ्लाइट टिकटों के लिए बेस्ट कीमतों की गारंटी दे रहा है। यह एक ‘फ्री कैंसिलेशन’ सुविधा भी प्रदान करता है, यानी की यूजर्स बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के टिकट कैंसिल करा सकते हैं या यात्रा की डेट में भी बदलाव कर सकते हैं।
लक्षद्वीप को लेकर जो उत्साह लोगों ने दिखाया है, उससे ट्रैवल कंपनियां भी नए प्लान बनाने को मजबूर हुई हैं। ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने बीते दिनों मालदीव की सभी फ्लाइट बुकिंग्स को सस्पेंड करने का फैसला किया था। साथ ही #चलो लक्षद्वीप (ChaloLakshadweep) हैशटैग के साथ लक्षद्वीप की यात्रा के लिए अभियान भी शुरू किया था।
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं होगा डेटा खत्म: बस रिचार्ज करें 100 रुपये से कम के इन Plans से, मिलेगा भर-भर के इंटरनेट