Home Sports PBKS vs DC Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें मैच

PBKS vs DC Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें मैच

0
PBKS vs DC Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें मैच

[ad_1]

Punjab Kings vs Delhi Capitals
Image Source : INDIA TV
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 सीजन का 66वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम जहां पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन अपना आखिरी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला टॉप-2 पर खत्म करने के नजरिए से काफी अहम है। अभी प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 12 मैचों के बाद 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

इस सीजन जयपुर में देखने को मिले हाई-स्कोरिंग मुकाबले

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर इस सीजन काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। जयपुर में कुल 5 मैच खेले गए जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही। पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का स्कोर बनाया था और बाद में मैच को 10 रनों से अपने नाम किया था। जयपुर के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 60 मैच खेले गए हैं, जिसमें 39 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 23 मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

हेड टू हेड आंकड़ों में लगभग बराबरी का मुकाबला

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो उसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैचों में पंजाब किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मुकाबलों को अपने नाम किया है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

23 साल का धाकड़ बल्लेबाज करेगा सचिन तेंदुलकर की बराबरी? 1 ओवर में जड़ चुका है 6 छक्के

बेंगलुरु की हार का सबसे बड़ा विलेन, अनसोल्ड रहने के बाद एंट्री, लेकिन फिर भी फेल

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link