MI vs PBKS
PBKS vs MI: IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2023 में 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर मौजूद हैं। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने आईपीएल में अभी तक 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 15 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है। पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में हार मिली थी। वहीं, मुंबई की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है।
मुंबई है सबसे सफल टीम
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, पंजाब किंग्स एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार पंजाब किंग्स की कमान सैम करन के हाथों में है।