
[ad_1]
IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वलीफायर मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में जो भी टीम जितेगी वो सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा, लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना है. अब ऐसे में सवाल यह है कि PBKS vs RCB के मैच में बारिश विलेन बनती है तो क्या इसके लिए कोई रिजर्व डे है.
PBKS vs RCB मैच पर बारिश का साया?
PBKS vs RCB के मैच के दिन 29 मई, गुरुवार को मोहाली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में 1% ही बारिश की संभावना है, लेकिन इस वक्त देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. कही-कही मानसून आ चुकी है. वहीं अगले दिन 30 मई को यहां गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. GT vs MI के इस मैच में बारिश की संभावना है.
बारिश के कारण रद्द होता है PBKS vs RCB क्वालीफ़ायर 1 तो क्या है नियम?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो PBKS की टीम सीधे आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल के टिकट के लिए फिर दूसरा क्वलीफायर मैच खेलना पड़ेगा. आईपीएल नियम के मुताबिक टेबल टॉपर को प्राथमिकता दी जाएगी.
क्या प्लेऑफ मैचों में हैं रिजर्व डे?
IPL 2025 के प्लेऑफ मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, BCCI ने इस सीजन प्लेऑफ के लिए एक नया नियम बनाया है, जिससे मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगी. आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैचों के लिए 120 मिनट एक्सट्रा समय रखा गया है. इसके मुताबिक पूरा 20 ओवर का मैच रात 9:30 बजे तक शुरू किया जा सकता है. वहीं कटऑफ का समय रात के 11:56 बजे होगा. जबकि टॉस रात के 11:40 बजे हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का फाइनल में पहुंचने का रास्ता है साफ! अपना ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होगी श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा
[ad_2]
Source link