Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeLife StylePCOS से निपटने के लिए डाइट में शामिल करें प्रोटीन से भरपूर...

PCOS से निपटने के लिए डाइट में शामिल करें प्रोटीन से भरपूर चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए इसके फायदे


हाइलाइट्स

PCOS एक हॉर्मोन से संबंधित समस्या है.
पीसीओएस के लक्षण में अनियमित पीरियड्स, अधिक वजन होना आदि शामिल हैं.

PCOS and Diet Tips: पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं में होने वाली एक समस्या है. इसके मामले पहले से काफी बढ़ गए हैं. पीसीओएस एक हॉर्मोन से संबंधित प्रॉब्लम है, जिससे गर्भ धारन करने में भी समस्या आती है. इस समस्या के होने पर महिलाओं के बॉडी में नॉर्मल से भी अधिक हार्मोंस का निर्माण होने लगता है. इस हॉर्मोनल इंबैलेंस के कारण पीरियड्स भी सही से नहीं होता है. अनियमित पीरियड्स की समस्या होती है. कई बार गर्भधारण करने में भी मुश्किलें आने लगती हैं. एक्सपर्ट की मानें तो पीसीओएस की समस्या कम उम्र की महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है. यदि इसका इलाज ना कराया जाए तो महिलाओं की रिप्रोडक्टिव ऑर्गन भी प्रभावित होते हैं. हालांकि, जानी-मानी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे कहती हैं कि जिन लोगों को पीसीओएस की समस्या है, उन्हें अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों को अवश्य शामिल करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: PCOS in Girls: लड़कियों में क्यों बढ़ रही है पीसीओएस की समस्या? जानिए कारण और उपचार

पीसीओएस में प्रोटीन किस तरह से फायदेमंद है?
न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के अनुसार, प्रोटींस भूख को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. यह हार्मोन को उत्तेजित करते हैं, जिससे हमारी क्रेविंग भी कम होती है. प्रोटीन ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है, क्योंकि यह धीरे-धीरे पचता है. ये आपके रक्त शर्करा के स्तर को अपेक्षाकृत कम प्रभावित करता है. प्रोटीन इंसुलिन प्रतिक्रिया को कम करने में भी मदद करता है. प्रोटीन ग्लूकागन नामक एक हार्मोन को उत्तेजित करता है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल में भारी गिरावट को रोकता है और इंसुलिन की क्रिया का प्रतिकार करता है.

सही मात्रा में प्रोटीन के सेवन से पीसीओएस से ग्रस्त महिलाओं को लाभ हो सकता है. एक उच्च प्रोटीन और कम कार्ब युक्त डाइट निस्संदेह पीसीओएस से पीड़ित मरीजों की मदद करते हैं. इतना ही नहीं, पीसीओएस होने पर बेहद जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल, डाइट को सुधारें. अधिक मात्रा में प्रोटीन और फाइबर का सेवन करना चाहिए. इससे मेटाबॉलिक में बदलाव कम होता है और हॉर्मोनल इंबैलेंस भी सुधरता है.

Tags: Health, Lifestyle, Women Health





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments