ऐप पर पढ़ें
यूपी में राज्यसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। यहां खाली हो रही दस सीटों पर चुनाव होना है। सपा की इनमें से तीन सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है। इससे पहले सपा के पास केवल एक सीट जया बच्चन की थी। जया बच्चन लगातार चार बार यूपी से ही राज्यसभा सांसद हैं। माना जा रहा है कि सपा तीन में से एक सीट पर फिर से जया बच्चन को मौका देगी। इसी को लेकर आईएमआईएमआई के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। ओवैसी ने बिना अखिलेश यादव का नाम लिए ही यूपी के मुसलमानों को संबोधित एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है।
इसमें ओवैसी ने इशारों ही इशारों में यूपी के मुसलमानों से कहा कि आप लोग अखिलेश के लिए सपा को वोट दीजिए। उनके लिए दरी बिछाइए, जान भी न्योछावर कर दीजिए लेकिन एक राज्यसभा की सीट मत मांगिए। ओवैसी ने जया बच्चन की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं हैं जो चार बार राज्यसभा भेजा जाएगा।
ओवैसी ने लिखा कि यूपी के पीडीए के ए वोट दीजिए और दरी बिछाइए आप लोग। क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं हैं जो चार बार राज्य सभा भेजा जाए। करिए जवानी कुर्वान लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगिए भैया से।
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने पीडीए के जरिए एनडीए को हराने का दावा किया है। अखिलेश का दावा है कि पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक खासकर मुलसलमानों की एकजुटता एनडीए को हराएगी। ओवैसी इससे पहले भी मुसलमानों को सपा के खिलाफ लामबंद करने की कोशिशों में जुटे रहे हैं। नगर निकाय के चुनाव में उन्हें सफलता भी मिली थी। अब राज्यसभा का चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमले तेज किए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ओवैसी यूपी मे ंफिर से सक्रिय होंगे।