Saturday, July 20, 2024
Google search engine
HomeLife StylePeriod Problem Reasons: पीरियड मिस हो गया? जरूरी नहीं प्रेग्नेंसी ही हो,...

Period Problem Reasons: पीरियड मिस हो गया? जरूरी नहीं प्रेग्नेंसी ही हो, 5 कारण भी हो सकते हैं जिम्मेदार


हाइलाइट्स

क्रॉनिक स्‍ट्रेस की वजह से भी पीरियड मिस होने की संभावना बढ़ जाती है.
तेजी से वजन घटने के कारण भी कई बार पीरियड इररेगुलर होने लगता है.

Miss Period Reasons: अक्‍सर महिलाएं इस बात को लेकर चिंता में पड़ जाती हैं कि आखिर हर महीने होने वाला पीरियड इस बार डिले क्‍यों हो रहा, कहीं ऐसा तो नहीं कि वे प्रेगनेंट हैं? लेकिन जब ये प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करती हैं तो रिजल्‍ट निगेटिव आता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि आखिर पीरियड की डेट में लगातार बदलाव या गैप क्‍यों हो रहा है. दरअसल, इसकी कई वजहें हो सकती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह आपका खराब होता लाइफस्‍टाइल भी हो सकता है. जबकि कई बार हार्मोनल बदलाव और मेडिकल समस्‍याओं के कारण भी ऐसा होता है.

क्‍यों होता है पीरियड डिले
हेल्‍थलाइन
के मुताबिक, आमतौर पर दो वजहों से पीरियड मिस हो सकते हैं. पहली वजह है जब पीरियड पहली बार शुरू हो रहा है या दूसरी वजह जब मेनोपॉज ट्रांसमिशन शुरू होता है. हालांकि इसके अलावा भी कई कारण हैं जब पीरियड या तो डिले होता है या ईरेग्‍युलर होता है. आइए जानते हैं इसकी वजह.

तनाव
क्रॉनिक स्‍ट्रेस की वजह से कई बार हार्मोनल बदलाव होता है जो ब्रेन के उस पार्ट को अफेक्‍ट करता है जो पीरियड के रेगुलर रखने का काम करता है. इसकी वजह से आपका वजन तेजी से बढ़ने या घटने लगता है जिसकी वजह से भी पीरियड डिले होने लगता है.

तेजी से वजन घटना
अगर तेजी से वजन कम हो रहा है तो इस वजह से भी कई बार पीरियड की समस्‍या होने लगती है. अगर बहुत अधिक शरीर से फैट कम होने लगे तो इस वजह से पीरियड के डेट में तेजी से बदलाव होने के साथ साथ ये कई बार महीनों तक ये बंद भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : महिलाएं 5 तरीकों से करें बच्चों की बेहतर परवरिश, बन जाएंगी रोल मॉडल, किड्स भी बनेंगे स्मार्ट

मोटापा
अगर अधिक तेजी से वजन बढ़ रहा है तो इस वजह से हार्मोनल बदलाव आता है और पीरियड रेगुलर नहीं हो पाता. वजन बढ़ जाने से एस्‍ट्रोजन का प्रोडक्‍शन बहुत अधिक होने लगता है जिससे रीप्रोडक्टिव हार्मोन प्रभावित होता है. ऐसे में पीरियड डिले हो सकता है.

पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रॉम
पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रॉम होने पर बॉडी में मेल हार्मोन एन्‍ड्रोजन का प्रोडक्‍शन अधिक होता है. जिसकी वजह से शरीर में सिस्‍ट फॉर्म होने लगते हैं. इस कारण ओवल्‍यूशन ईरेगुलर हो जाता है और कई बार तो पीरियड आना भी बंद हो जाता है.

इसे भी पढ़ें : महिलाएं 5 तरीकों से खुद को बनाएं पॉजिटिव, हर कदम पर मिलेगी तरक्‍की, लाइफ में हमेशा रहेंगी खुश

 बड़ी बीमारियों के कारण
अगर आप डायबिटीज, सिलएक डिजीज जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाएं तो इससे भी हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं और इस तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इसकी वजह से पीरियड का असंतुलन होना कॉमन बात है.

Tags: Health, Lifestyle, Women



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments