Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNational'PFI से हजार गुना ज्यादा खतरनाक RSS और बजरंग दल', AIUDF विधायक...

‘PFI से हजार गुना ज्यादा खतरनाक RSS और बजरंग दल’, AIUDF विधायक ने बैन लगाने की रखी मांग


ऐप पर पढ़ें

असम में AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम ने आरएसएस और बजरंग दंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमीनुल ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते कहा, ‘पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो ठीक है। लेकिन इससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन तो आरएसएस और बजरंग दल हैं, उनको भी बैन करना चाहिए। ऐसा करने पर ही हिन्दुस्तान में भाईचारा और शांति कायम हो पाएगी।’ 

एआईयूडीएफ विधायक ने कहा, ‘पीएफआई जिनता खतरनाक संगठन है उससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन आरएसएस और बजरंग दल है। इस तरह के और भी अतिवादी संगठन हैं जो मॉब लिंचिंग करते हैं। धर्म के नाम पर किसी को मार देते हैं। ये दूसरे धर्म के लोगों की पिटाई करते हैं और उनसे जुड़ी चीजों के साथ तोड़फोड़ भी करते हैं।’

‘…इनके सदस्य तो ISI एजेंट भी निकले’

अमीनुल इस्लाम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने दावा किया कि बजरंग दल दल और आरएसएस के बहुत सारे सदस्य तो पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंट निकले हैं। उन्होंने कहा, ‘यूपी, बिहार, राजस्थान या मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग की जो घटनाएं हुई हैं उनमें उन्हीं के सदस्य शामिल रहे हैं जो मजहब के नाम पर दूसरे मजहब के लोगों को मार गिराते हैं।’

बयानबाजी से तनाव पैदा करने की कोशिश: अमीनुल

AIUDF नेता ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ये लोग मस्जिदों पर हमले करते हैं। दूसरे धर्म के लोगों को छेड़ते भी हैं। ये लोग ऐसी बयानबाजी करते हैं जिससे आपसी भाईचारा में तनाव पैदा होता है। ये लोग किसी मुसलमान को अकेले में पाते हैं तो जय श्रीराम बोलकर उन्हें मार गिराते हैं। ऐसी घटनाएं हुई हैं। जब तक इन लोगों को भाजपा सरकार का समर्थन मिलता रहेगा तब तक उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। इसीलिए ये लोग मर्डर करने बाद भी सही-सलामत रह रहे हैं।’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments