ऐप पर पढ़ें
PGCIL Recruitment Through GATE 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आवेदन मांगें हैं। इंजीनियर के ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंजीनियर ट्रेनी पद के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी में गेट 2023 स्कोर के आधार पर 184 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
बता दें, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका हैं। वहीं, पीजीसीआईएल की इस भर्ती में पंजीकरण करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2023 तय की गयी है।
NEET: नीट एसएस काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी, देखें डिटेल्स
पीजीसीआईएल भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल): 144 पद
इंजीनियर ट्रेनी (सिविल): 28 पद
इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स): 6 पद
इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर साइंस): 6 पद
पीजीसीआईएल भर्ती शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फुल टाइम बी.ई./ बी.टेक/ बी.एस सी (इंजीनियरिंग) होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
पीजीसीआईएल भर्ती चयन प्रक्रिया
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी की गयी इस भर्ती में गेट 2023 के रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में गेट 2023 के संबंधित पेपर, व्यवहार मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त सामान्यीकृत अंक देखें जाएंगे। गेट 2023 पेपर में क्वालीफाई कैंडिडेट्स ही इस पोस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- निर्धारित किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी अधिसूचना में दिए गए लिंक के माध्यम से फीस का भुगतान किया जा सकता है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in विजिट कर सकते हैं।