ऐप पर पढ़ें
PGCIL Recruitment 2023: पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने एक साल की अप्रेंटिशिप नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीजीसीआईएल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी। पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती आवेदन की की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती में अभ्यर्थियों को सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन एनएपीएस एचआर एग्जीक्यूटिव/सीएसआई एग्जीक्यूटिव/एग्जीक्यूटिव लॉ/आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन) के लिए की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.gov.in पर कराना होगा। इसके अलावा छात्र/स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेन वेबसाइट https://portal.mhrdnats.gov.in पर भी करा सकते हैं। होम पेज पर दिख रहे लिंक क्लिक कर अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट करें और जरूरी दस्तावेजों की प्रति अपलोड करें।
आयु सीमा –
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता के आधार पर जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उनका नाम डाकुमेंट वेरीफिकेशन लिए वेबसाइट पर दिखेगा या उन्हें रजिस्टर्ड ई-मेल पर इस संबंध में संदेश प्राप्त होगा।
आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, योग्यता आदि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जा सकते हैं।