ऐप पर पढ़ें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में पीएचडी दाखिले के लिए आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी entrance.samarth.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी भी अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 10 नवंबर रात 11 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकता है। इसके लिए उसे प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर को हुई थी।
एनटीए ने कहा, “उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की वेरिफिकेशन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी। सही पाए जाने पर उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। चैलेंज के बाद विशेषज्ञों द्वारा दी गई आंसर-की फाइनल होगी।”
पीएचडी प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की थी। पेपर 2 भागों में विभाजित था। पहला भाग अनुसंधान पद्धति पर केंद्रित था और दूसरा भाग चुने हुए विषय पर केंद्रित था। प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे। एक प्रश्न 4 अंक का था। प्रश्न का गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं थी। उम्मीदवारों को उस विश्वविद्यालय के मानदंडों को पूरा करना होगा, जहां वह दाखिला चाहते हैं।
डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक डिटेल्स के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या phd@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।