PhD Entrance Test 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने DU, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), BHU, BBAU पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे, वे NTA PhD की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in के माध्यम से इंटीमेशन इंफॉर्मेशन स्लिप चेक कर सकते हैं.
यह परीक्षा पीएचडी में एडमिशन के लिए DU, JNU, BHU और BBAU के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित की जा रही है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की केवल एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. परीक्षा शहर की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://phd-entrance पर क्लिक करके भी एग्जाम सिटी स्लिप को चेक कर सकते हैं.
PhD DU, JNU, BHU और BBAU 2023 के लिए एंट्रेंस एग्जाम 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में देशभर के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके अलावा इससे संबंधित तमाम डिटेल के लिए उम्मीदवार NTA PhD प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
PhD Entrance Test 2023 ऐसे करें चेक
PhD Entrance की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
एग्जाम सिटी स्लिप चेक करें और पृष्ठ डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
.
Tags: BHU, Delhi University, Jnu
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 07:11 IST