Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsPhD from DU, JNU, BHU, BBAU: पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए...

PhD from DU, JNU, BHU, BBAU: पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बंद होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, 15 सितंबर तक आवेद का मौका


ऐप पर पढ़ें

PhD from DU, JNU, BHU, BBAU: दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन अब 15 सितंबर 2023 तक किए जा सकते हैं। ऐसे में डीयू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले को इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2023 थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। आवेदन फॉर्म जमा कराने की विंडो बंद होने  के बाद अभ्यर्थी 16 और 17 सितंबर 2023 को आवेदन फॉर्म में करेक्शन करेक्शन कर सकते हैं।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम योग्यता मास्टर डिग्री होनी चाहिए। यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। भाषा का पेपर छोड़कर पीएचडी प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन:

– वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं।

– अब रजिस्ट्रेशन पेज क्लिक कर जरूरी सूचनाएं भरें। 

– रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

– आवेदन सब्मिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments