जल्दी खत्म हो जाती है फोन की बैटरी
फेसबुक के खिलाफ मुकदमा हुआ दाखिल
न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के मुताबिक हेवर्ड ने आरोप लगाया कि फेसबुक कंपनी अपने ऐप की टेस्टिंग करती है कि आखिर उसमें किस तरह की समस्या है। साथ ही ऐप कितना तेज चलता है। ऐप की फोटो अपलोड करने की स्पीड कितनी है। इन सभी टेस्टिंग के लिए फेसबुक जानबूझकर फोन की बैटरी को जल्द खत्म कर देता है। पूर्व कर्मचारी हेवर्ड ने फेसबुक के खिलाफ ने मैनहट्टन की एक कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है।
बता दें कि फेसबुक पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। हालांकि इन दावों पर कितना भरोसा किया जा सकता है यह अभी संदेह का दायरे में है। हालांकि कोर्ट की सुनवाई के बाद चीजें साफ हो सकती हैं।