Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetPhone में कोई नहीं कर पाएगा जासूसी, आ रहा Google का ये...

Phone में कोई नहीं कर पाएगा जासूसी, आ रहा Google का ये धांसू फीचर


नई दिल्ली। आमतौर पर फोन पासवर्ड प्रोटेक्टेट होता है। लेकिन इसके बाद फोन में जासूसी संभव है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके घर वालों और दोस्तों को आपका फोन पासवर्ड पता होता है। ऐसे में वो पता लगा सकते हैं कि आखिर आपने फोन पर क्या सर्च किया है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि किसी को मालूल चले कि फोन में आपने क्या सर्च किया है? तो आप सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

मिलेगा 15 मिनट वाला ऑप्शन
हालांकि सर्च हिस्ट्री डिलीट करते वक्त दिक्कत यह होती कि आप 1 घंटे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में एक घंटे में आपने क्या सर्च किया है, वो सारी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाती है। लेकिन अब गूगल क्रोम यूजर्स की नई सुविधा देने जा रहा है। इससे आने वाले दिनो में यूजर्स 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले साल 2021 में Google ने ऐप पर 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन दिया था। साल 2022 से इसकी शुरुआत हो रही है।

यूजर्स को हो जाएगी आसानी
Chrome Story की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google इस फीचर को एंड्रॉयड पर क्रोम ऐप में ऐड कर सकता है। गूगल क्रोम का यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा। जिससे यूजर्स अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। इस नए फीचर का जल्द अपडेट जारी किया जाएगा। इससे एंड्रॉइड क्रोम ऐप में पिछले 15 मिनट तक के ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकेगा।

मिलेगा नया ऑप्शन
बता दें कि गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन पहले भी दिया जाता था। इसके लिए गूगल की तरफ से 15 मिनट, 4 वीक, 7 दिन, 24 घंटे और पिछले एक घंटे का ऑप्शन दिया जाता है। यूजर्स इस दौरान की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर पाते थे। लेकिन अब 15 मिनट का ऑप्शन जोड़ा जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments