बता दें कि पिछले साल सितंबर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकात दास की तरफ से UPI Lite लाइट सर्विस को लॉन्च किया गया था, जो कि एक लो-वैल्यू UPI पेमेंट सर्विस है। यह बाकी UPI पेमेंट के मुकाबले काफी फास्ट और आसान होगा। UPI Lite एक ऑन-डिवाइस फीचर है, जो रियर टाइम में छोटे पेमेंट को करना आसान बना देगा। इसमें आपके वॉलेट से डेबिट होगा। साथ ही बैंक अकाउंट में रिफंड क्रेडिट होगा।
पिछली कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि UPI Lite पेमेंट के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। हालांकि PhonePe और PayTm की ओर से बिना इंटरनेट पेमेंट की बात का जिक्र नहीं किया गया है।
किसका कितना लेनदेन
वॉलमार्ट ओन्ड PhonePe भारत का सबसे बड़ा UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म है। वही Google Pay दूसरा सबसे बड़ा UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इसके बाद Paytm का नंबर आता है। दिसंबर 2022 में PhonePe से 6.39 लाख करोड़ रुपये के 367.42 करोड़ UPI लेनदेन हुए। वही इसी दौरान GPay ने 4.40 लाख करोड़ रुपये के 271.23 करोड़ लेनदेन किए हैं। जबकि पेटीएम से 1.18 लाख करोड़ रुपये के 105.41 करोड़ लेनदेन हुए हैं। दिसंबर में BHIM UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म से 8,400 करोड़ रुपये के 2.55 करोड़ लेनदेन हुए हैं।
छोटे पेमेंट की संख्या है ज्यादा
अगर कुल ऑनलाइन UPI पेमेंट की बात करें, तो इसमें 100 रुपये से कम कीमत के पेमेंट की कीमत करीब 75 फीसद से ज्यादा है। पिछले साल मार्च में कुल UPI लेनदेन का 50 फीसद 200 रुपये या उससे कम है।