05
जोधपुर निवासी भीमसिंह चौहान ने करीब 7 माह पहले इस जेल वाइब्स कैफे की शुरुआत की थी. इसके बाद न केवल यहां आकर लोग बड़े चाव से लजीज व्यजंन का आनंद लेते हैं, बल्कि हथकड़ी, कैदी के साथ सेल्फियां भी लेते हैं. इस जेल कैफे में पिज्जा 170 रुपये से लेकर 120 रुपये तक, सैंडविच 110 रुपये से लेकर 190 रुपये तक, मैगी 80 रुपये से लेकर 140 रुपये तक, बर्गर 110 रुपये से लेकर 190 रुपये तक और पास्ता 110 रुपये से लेकर 220 रुपये में मिल रहा है.