भारत अनेक किस्से-कहानियों और मान्यताओं वाला देश है. देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी अनेक कहानियां प्रचलित हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप उनपर विश्वास नहीं कर सकेंगे. ऐसी ही एक मान्यता राजस्थान के पाली जिले में प्रचलित है. जिले के एक गांव में शीतला माता मंदिर स्थित है, जहां चमत्कारी ओखली है. बताया जाता है कि छोटी सी यह ओखली लाखों लीटर पानी से भी नहीं भरता है, लेकिन पंचामृत की बूंद पड़ते ही पानी लबालब भर जाता है और वह बाहर भी निकलने लगता है. (फोटो एवं टेक्स्ट: श्यामलाल चौधरी)
Source link