वकार हुसैन ने तकरीबन डेढ़ महीने की मेहनत के बाद 24 कैरेट सोने का राम दरबार तैयार किया है. राम दरबार में भगवान श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की प्रतिमाएं हैं. सोने की इस राम दरबार का आकार तकरीबन 3 फीट है और वजन तकरीबन 30 किलोग्राम है. वकार हुसैन द्वारा बनाए गए स्वर्ण राम दरबार में लाइट एंड साउंड का भी अजब मिश्रण किया गया है. (फोटो: कपिल श्रीमाली/न्यूज 18 हिन्दी)