पानी अनमोल है और इसे बचाना बेहद जरूरी है. इस बात को लेकर कई स्तरों पर जागरूक्ता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन, आप चौंक जाएंगे जब हम आपको यह बताएंगे कि पानी को लेकर इससे ज्यादा जागरूकता आज से करीब 400 साल पहले रांची में नजर आती थी. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है रांची के कांके प्रखंड में बोड़ेया के पास बना मदन मोहन मंदिर.(फोटो-संजय कुमार सिन्हा)
Source link