Home Sports Pitch Report : बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जानें यहां…

Pitch Report : बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जानें यहां…

0
Pitch Report : बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जानें यहां…

[ad_1]

नई दिल्ली:

Hyderabad Pitch Report : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया को उसके घर में हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. इस मैच से पहले आइए हैदराबाद की पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं कि यहां बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे फायदा मिलने वाला है. 

कैसी होगी हैदराबाद की पिच?

IND vs ENG के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की पिच की बात करें, तो यहां की विकेट काफी सपाट होती है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे विकेट से स्पिनर्स को काफी मदद मिलने लगती है. ऐसे में स्पिनर्स का इस पिच पर बोलबाला देखने को मिलता है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मैदान पर भारतीय स्पिनर्स इंग्लैंड को कितने स्कोर पर रोकने में कामयाब होते हैं.

ये भी पढे़ं : सानिया मिर्जा VS शोएब मलिक, कौन है ज्यादा अमीर? नेट वर्थ में जानें सच्चाई

भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तक 107 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 58 में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, 44 में इंग्लैंड ने जीत अपने नाम की है. 3 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया और 2 मैच टाई रहे. 

यहां देखें दोनों टीमें

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : ‘इंग्लैंड को हल्के में मत लेना…’ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिली वॉर्निंग

[ad_2]

Source link