Home Life Style Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

0
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन

[ad_1]

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष के दौरान पानी वाली सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए.
पितृ पक्ष के दिनों में हींग का भूलकर भी उपयोग न करें. हींग से पितर नाराज होते हैं.
पितृ पक्ष में करेले की सब्जी का भी परहेज करते हैं.

इस समय पितृ पक्ष चल रहा है. पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या को खत्म होगा. इसमें पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, ताकि वे नाराज होकर श्राप न दें. पितर इस समय में पृथ्वी पर आते हैं ताकि उनके वंश उनको तृप्त कर दें. उनके लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज, श्राद्ध आदि किया जाता है. लेकिन आपको जानना चाहिए कि आप पितृ पक्ष में अपने आहार में बदलाव करके भी पितरों को खुश कर सकते हैं. पितृ पक्ष के दौरान आप 5 सब्जियों का सेवन करके पितरों को खुश कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि किन सब्जियों को पितृ पक्ष में खाने से हमारे पूर्वज खुश हो जाते हैं.

पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां खानी चाहिए?
ज्योतिषाचार्य भट्ट बताते हैं कि पितृ पक्ष के समय में नरम सब्जियों को खाने से परहेज किया जाता है. इस वजह से आप पितृ पक्ष में 5 सब्जियों भिंडी, मूली, आलू, कद्दू (कुम्हड़ा) और केला खाना चाहिए. इनके सेवन से पितर खुश रहते हैं. इसमें भी आपको कम तेल का उपयोग करना चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि पितृ पक्ष के समय में भिंडी का सेवन आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष की इन 7 तिथियों पर होगी लक्ष्मी कृपा, इस दिन श्राद्ध से मिलता है धन, ऐश्वर्य, संतान सुख

पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां न खाएं?
पितृ पक्ष के दौरान पानी वाली सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए. कहने का मतलब यह है कि वे सब्जियां, जो बनाते समय पानी छोड़ती हैं, उनको नहीं खाना चाहिए. इस तरह से देखा जाए तो तोरी, साग, लौकी आदि नहीं खाना चाहिए.

इसके अलावा करेले की सब्जी का भी परहेज करते हैं. पितृ पक्ष के दिनों में हींग का भूलकर भी उपयोग न करें. हींग का उपयोग करने से पितर नाराज होते हैं. इस समय में आपको मसाला भी नहीं खाना चाहिए या फिर कम से कम खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब है जितिया? संतान की सुरक्षा के लिए रखते हैं यह कठिन निर्जला व्रत, जानें मुहूर्त और कैसे करें पूजा

पितृ पक्ष में एक समय ही लगाएं झाड़ू
नियमों के अनुसार, पितृ पक्ष में दिन में केवल एक बार ही झाड़ू लगाना चाहिए. इसके बाद कभी झाड़ू लगाने की आवश्यकता है तो उसके कपड़े से साफ करना चाहिए.

भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक की 16 तिथियां पितरों के लिए समर्पित हैं. इसमें पितरों की पूजा करने के साथ उनसे जुड़ी सभी बातों का ख्याल रखते हैं. पितृ पक्ष के नियमों का पालन करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha

[ad_2]

Source link