Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentPM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शाहरुख-सलमान ने दी श्रद्धांजलि,...

PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शाहरुख-सलमान ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं’


Image Source : INSTAGRAM/IAMSRK
Shah rukh khan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 100 साल की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री पर आए इस दुख की घड़ी में सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स ने हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। आज 31 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शोक जताया है। Shah Rukh Khan ने हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन जी के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ। मेरे परिवार की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं सर। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Salman Khan ने दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय हॉनरेबल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपका दर्द समझ सकता हूं क्योंकि अपनी मां को खोने से बड़ा लॉस और कुछ नहीं होता। इस दुख की घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे।’ पीएम मोदी की मां के निधन पर सलमान खान और शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार, कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री, जैकी श्रॉफ, स्वरा भास्कर और सोनू सूद जैसे सितारे शोक जाहिर कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर लिखा था, ‘एक गौरवशाली शताब्दी ईश्वर के चरणों में टिकी है। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, एक नि:स्वार्थ कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन समाहित है।’ पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां के बेहद करीब थे, अक्सर ही पीएम अपने काम से समय निकालकर मां से मिलने जाते थे और उनके हाथ से खाना भी खाते थे। प्रधानमंत्री त्योहारों और चुनावी जीत पर अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते थे। 

यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने शुरू कर दी है बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी, ‘खिचड़ी’ की ‘हंसा’ बन शेयर किया Video

शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी

Shah Rukh Khan फिल्म ‘Pathaan’  से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, इस फिल्म में शाहरुख के साथ Deepika Padukone और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म से अब तक 2 गाने रिलीज हुए हैं जो ट्रेंडिग की लिस्ट में शामिल हैं।

Alia Bhatt ने शेयर किया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का लुक, यूजर ने बोल दी ये बड़ी बात

Tunisha Sharma Suicide Case: Sheezan Khan को नहीं मिली जमानत, वसई कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Latest Bollywood News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments