नई दिल्ली:
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रामनगरी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. यही नहीं भगवान राम की जन्मस्थली से पीएम मोदी देश के कई शहरों के लिए भी सौगात देंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी देश के अलग अलग शहरों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से रामनगरी के विकास की शुरूआत हो जाएगी.