इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस समय आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यह तक कह चुके हैं कि एक परमाणु संपन्न देश के लिए यह शर्म की बात है कि उसे बार-बार मदद की भीख मांगनी पड़ती है। इस बीच पाकिस्तान में पीएम मोदी का एक बयान खूब चर्चा में है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस बयान को शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनिया में घूमने को मजबूक कर दिया। इमरान की पार्टी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधने के लिए यह वीडियो बनाया था, लेकिन पाकिस्तानी उनके ही मजे ले रहे हैं।
पीएम मोदी का यह वीडियो साल 2019 की एक चुनावी जनसभा का है। इमरान की पार्टी के नेताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज की आलोचना के मकसद से यह वीडियो शेयर किया था, लेकिन अब पाकिस्तानी जनता ही उन पर चढ़ बैठी है। लोगों का कहना है कि जिस समय पीएम मोदी ने यह बयान दिया तब इमरान प्रधानमंत्री थे। इमरान की पार्टी के सांसद आजम खान स्वाती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘सुनिए भारत के मोदी पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं, अगर आपमें इज्जत नहीं है तो शर्म कीजिए। पाकिस्तानियों, इसलिए देश को बचाने का एकमात्र तरीका इमरान खान की असली आजादी है।’