Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalPM मोदी का 12 को राजस्थान और 13 को कर्नाटक दौरा, मिलेगी...

PM मोदी का 12 को राजस्थान और 13 को कर्नाटक दौरा, मिलेगी करोड़ों रुपये की सौगात


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान और कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को लगभग 5 घंटे से घटाकर लगभग 3.5 घंटे कर देगा. पीएम मोदी का राजस्थान और कर्नाटक राज्य में दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे कर्नाटक के येलहांका में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. राजस्थान में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें बांदीकुई से जयपुर तक 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 67 किलोमीटर लंबी चार लेन की स्पर सड़क शामिल है.

इसके अलावा लगभग 3775 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली कोटपूतली से बड़ाओदानियो तक छह लेन की स्पर सड़क शामिल है. वहीं 150 करोड़ रुपये की लागत से लालसोट-करौली खंड के दो लेन पेव्ड शोल्डर का विकास किया जा रहा है. एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 109 विदेशियों सहित 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले एयर इंडिया शो में भाग लेंगे. एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देशों की भागीदारी देखी जाएगी. लगभग 30 देशों के मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के एयरो इंडिया 2023 में भाग लेने की संभावना है.

Tags: PM Modi, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments