ECI: चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए आज (गुरुवार) को चयन समिति की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. चयन समिति की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करेंगी. इससे पहले बुधवार शाम कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में सर्च समिति ने इसके लिए पांच सदस्यों वाला एक पैनल बनाने के लिए मीटिंग की. पिछले महीने चुनाव आयुक्त के पद से अनूप चंद्र पांडे सेवानिवृत हो गए. इसके बाद अरुण गोयल ने भी चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलत चुनाव आयोग में अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही एक मात्र सदस्य रह गए हैं.