Home National PM मोदी के जन्मदिन पर खास तोहफा लेकर BJP ऑफिस पहुंचे प्रशंसक, उमड़ी भीड़

PM मोदी के जन्मदिन पर खास तोहफा लेकर BJP ऑफिस पहुंचे प्रशंसक, उमड़ी भीड़

0
PM मोदी के जन्मदिन पर खास तोहफा लेकर BJP ऑफिस पहुंचे प्रशंसक, उमड़ी भीड़

[ad_1]

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर पटना बीजेपी कार्यालय में विशेष तैयारी की गयी थी. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी के कार्यकाल से जुड़ी अलग-अलग तस्वीर देखने को मिली. अपने नेता के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक पार्टी कार्यालय में तरह-तरह के गिफ्ट लेकर भी पहुंचे. जोगिंदर नाम के एक ऐसे ही प्रशंसक बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचे.

पटना के रहने वाले जोगिंदर दिव्यांग होने के बाद भी बड़े उत्साह के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे.  इस दौरान उनके साथ में पीएम मोदी का खास मुखौटा नजर आया. उन्होंने बताया कि यह मुखौटा अपने हाथों से बनाया है. जोगिंदर ने कहा कि वह 3 सालों से पीएम के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए गिफ्ट लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचते हैं और यहीं पर उस गिफ्ट को रख देते हैं. जोगिंदर के इस खास तोहफे को देखने के लिए लोग बार-बार उनतक पहुंच रहे थे.

जोगिंदर ने बताया कि इस बार उन्होंने गोबर से पीएम मोदी का चेहरा वाला मुखौटा बनाया है. उनका मानना है कि सनातन धर्म में गोबर काफी शुभ माना जाता है. किसी भी पूजा पाठ में हम गोबर का इस्तेमाल करते हैं. यह वातावरण के लिए भी बहुत अच्छा है. यही वजह है कि उन्होंने गोबर से पीएम मोदी का चेहरे का एक मुखौटा तैयार किया है और उसे देने बीजेपी कार्यालय लेकर पहुंचे.

उन्होंने कहा कि पीएम देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और आम लोगों का प्यार उन्हें मिलना ही चाहिए. पिछली बार पेपर से एक मुखौटा तैयार किया था लेकिन इस बार सनातन धर्म की संस्कृति को देखते हुए गोबर से मुखौटा तैयार कर उन्हें गिफ्ट के रूप में देने पहुंचा हूं.

Tags: Bihar News, Narendra modi, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link