Home World PM मोदी, गुजरात दंगे… BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल के बाद ऋषि सुनक ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

PM मोदी, गुजरात दंगे… BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल के बाद ऋषि सुनक ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

0
PM मोदी, गुजरात दंगे… BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल के बाद ऋषि सुनक ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

[ad_1]

BBC on Gujarat riots, Rishi Sunak PM Modi News, rishi sunak on pm modi bbc documentary- India TV Hindi

Image Source : AP FILE
बाली में जी-20 की बैठक के दौरान ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

लंदन: ब्रिटिश मीडिया बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिस पर जमकर विवाद हो रहा है। दरअसल, इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर कई विवादित दावे किए गए हैं। ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री के ऊपर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सफाई दी है। सुनक ने कहा कि वह डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई बातों से सहमत नहीं हैं। बता दें कि भारत ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए BBC की इस डॉक्यूमेंट्री को प्रॉपगैंडा का हिस्सा बताया है।

क्या है विवादित डॉक्यूमेंट्री में?

BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि 2002 के गुजरात दंगों में मोदी की कथित भूमिका के बारे में ब्रिटिश सरकार को पता था। BBC ने इस डॉक्यूमेंट्री के विवरण में कहा गया है कि ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश में मुसलमानों के बीच तनाव पर एक नजर, 2002 के गुजरात दंगों में उनकी भूमिका के दावों की जांच, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग मारे गए।’ BBC की इस डॉक्यूमेंट्री का सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में भी विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो सकते हैं।

भारत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
भारत ने 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बनी BBC की इस डॉक्यूमेंट्री को ‘प्रॉपगैंडा का एक हिस्सा’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता साफ तौर से झलकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने BBC की इस डॉक्यूमेंट्री पर कहा कि यह एक ‘गलत नरैटिव’ को आगे बढ़ाने के लिए प्रॉपगैंडा का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडा के बारे में सोचने पर मजबूर करता है।

ऋषि सुनक ने क्या कहा?
सुनक से जब यह पूछा गया कि क्या वह BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में किये गये दावों से सहमत हैं कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के कुछ राजनयिक जानते थे कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर जिम्मेदार थे’ तो उन्होंने कहा कि वह विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद, पाकिस्तानी मूल के इमरान हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं। सुनक ने कहा, ‘इस बारे में ब्रिटिश सरकार की स्थिति स्पष्ट है, और यह बिल्कुल भी नहीं बदली है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन



[ad_2]

Source link