Home National PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

0
PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

[ad_1]

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया. दौसा में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण रिमोट दबाकर किया.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. इसके साथ ही साथ इस पर मौसम की जानकारी की भी सुविधा होगी और हर 50 किलोमीटर पर आराम करने के लिए भी जगह होगी. इस हाईवे पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

आइये जानते हैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की ये 10 खासियतें-

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.

इस खंड के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा.

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस खंड के खुलने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा.

इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली और मुम्बई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी.

दिल्ली-मुंबई के बीच की सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी.

यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आयेगी. पहले जहां यात्रा में 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे.

यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों –दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आठ लेन का एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा जिसे भविष्य में 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है.

रियल एस्टेट डेवलपर्स का मानना है कि नए सेक्शन, जिसे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है, से न केवल सोहना-दौसा सेक्शन में बल्कि पूरे गुरुग्राम में भी रियल एस्टेट पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 18:06 IST

[ad_2]

Source link