Friday, April 11, 2025
Google search engine
HomeNationalPM मोदी ने शेख हसीना-बाइडन को मिलवाया, बांग्‍लादेश के मंत्री ने बताया...

PM मोदी ने शेख हसीना-बाइडन को मिलवाया, बांग्‍लादेश के मंत्री ने बताया वाक्‍या


नई दिल्‍ली. जी20 शिखर सम्‍मेलन की शुरुआत शनिवार को हुई तो किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि सभी देश आपस में सहमत होंगे और नई दिल्‍ली डिक्‍लेरेशन सामने आएगा. बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री अब्‍दुल मोमिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस कामयाबी का श्रेय दिया. साथ ही उन्‍होंने माना क‍ि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी करिश्‍मा है, जो सभी नेता दिल्‍ली डिक्लेरेशन के लिए राजी हो गए हैं. इस वक्‍त अमेरिका के राष्‍ट्रपति बाइडन की बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ जी20 समिट के दौरान सेल्‍फी वायरल हो रही है. वर्ल्‍ड लीडर्स के बीच बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को विशेष सम्‍मान दिलाने के लिए उन्‍होंने भारतीय पीएम की तारीफ की.

विदेश मंत्री अब्‍दुल मोमिन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण ही दिल्‍ली डिक्‍लेरेशन पर सहमति बनी है और यह उनकी गतिशीलता और व्यक्तिगत करिश्मा के कारण ही है कि हर कोई घोषणापत्र पर सहमत हुआ. इस बात को लेकर काफी संशय था कि क्या कोई घोषणापत्र होगा, लेकिन मुझे भारतीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने उत्कृष्ट काम किया.”

यह भी पढ़ें:- G20 Summit: भारत की अध्यक्षता में जी20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, इन 5 बातों के लिए याद रखेगी दुनिया

‘मोदी ने शेख हसीना को वर्ल्‍ड लीडर से मिलवाया’
अब्‍दुल मोमिन ने उदाहरण देते हुए कहा, ‘आज जब हमारी प्रधानमंत्री (शेख हसीना) बैठी थी और पीएम मोदी ने उनसे आगे आने और जो बाइडन और ऋषि सुनक जैसे नेताओं से मिलने के लिए कहा. यह आपके प्रधानमंत्री हैं, जो प्रचार कर रहे थे. मैं उनकी गर्मजोशी से देख सकता था. हमें वास्तव में इसपर गर्व है. यह भारत और बांग्‍लादेश के रिश्‍तों में सौहार्द को दिखाता है. पीएम मोदी ने हर वक्‍त हमारी प्रधानमंत्री को वर्ल्‍ड लीडर से मिलने के लिए प्रोत्‍साहित किया. यह एक अनूठा मामला है, जो बाकी दुनिया के लिए उदाहरण बन सकता है.’

भारत और बांग्‍लादेश के बीच पानी के बंटवारे को लेकर विवाद है. इस दौरान विदेश मंत्री से पूछा गया कि क्‍या पीएम मोदी से इस संबंध में टीस्‍ता मुद्दे पर बातचीत हुई. उन्‍होंने कहा, ‘जैसा की हमारी पीएम ने कहा कि हमारे जो भी मुद्दे हैं, वो द्विपक्षीय बैठक के दौरान अधिकारियों के द्वारा सुलझाए जाएंगे. इसमें गंग्‍स मुद्दा भी शामिल है. अगला गंग्‍स समझौता खत्‍म हो सकता है. लिहाजा हमें उसे रिन्‍यू करना होगा.’

Tags: Bangladesh PM Sheikh Hasina, G20 Summit, Joe Biden, Pm narendra modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments