Operation Bharat Shakti: युद्ध के मैदान में भारतीय सेनाओं का पराक्रम देखने के लिए पीएम मोदी आज राजस्थान के पोखरण में होंगे. जहां वह तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ के गवाह बनेंगे. इस युद्धाभ्यास के दौरान भारत में निर्मित हथियारों ताकत और मारक क्षमता देखने को मिलेगी. जिन्हें मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के तहत बनाया गया है. इस दौरान तीनों सेनाएं करीब एक घंटे तक स्वदेशी हथियारों से गोलीबारी करेंगी.
बता दें कि आज यानी मंगलवार से पोखरण में तीनों सेनाएं (थल सेना, वायु सेना, जल सेना) युद्धाभ्यास करने जा रही हैं. जिसे ‘भारत शक्ति’ नाम दिया गया है. इस युद्धाभ्यास में स्वदेशी हथियारों का ताकत देखने को मिलेगी. जो मोदी सरकार के देश को सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंगलवार को इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए पोखरण फायरिंग रेंज पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन पर सेना के तीनों अंग स्वदेशी हथियारों से 50 मिनट तक ताबड़तोड़ गोलीबारी करती दिखेगी.