हाइलाइट्स
शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जो जितना मेरे दिल के करीब है उतना ही आपके भी है-जिल बाइडन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं
बाइडन दंपति साउथ लॉन में आज पीएम मोदी के राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे
वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षा तथा कार्यबल पर भारत और अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं को रेखांकित करने वाले एक कार्यक्रम में कहा कि विकास की गति को बनाए रखने के वास्ते दोनों देशों को प्रतिभा की ‘पाइपलाइन’ की जरूरत है. मोदी ने बुधवार को नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) द्वारा आयोजित ‘स्किलिंग फॉर फ्यूचर इवेंट’ में हिस्सा लिया, जहां उनकी मेजबानी प्रथम महिला जिल बाइडन (Jill Biden) ने की.
प्रधानमंत्री ने शिक्षा, अनुसंधान तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने कहा कि यहां युवा तथा रचनात्मक सोच की समझ वाले लोगों के साथ बातचीत करने का मौका पाकर, मैं वास्तव में खुश हूं. भारत एनएसएफ के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रथम महिला जिल बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी और जो बाइडन की व्हाइट हाउस में मुलाकात, दोनों ने एक-दूसरे को दिए खास तोहफे, जानें 10 खास बातें 6611447
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कौशल मिशन के बारे में कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, कौशल तथा नवाचार का होना जरूरी है और भारत ने इस दिशा में काम किया है. मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) शिक्षा और कौशल को साथ लेकर आई है. कौशल मिशन के तहत 5 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया और अन्य 1.5 करोड़ लोगों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा ‘ब्लॉकचेन’ जैसी नवीनतम तथा उभरती प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विकास की गति को बनाए रखने के लिए ‘भारत और अमेरिका को प्रतिभा की ‘पाइपलाइन’ सुनिश्चित करना जरूरी है’ और उनका लक्ष्य इस दशक को ‘तकनीकी दशक’ के रूप में मनाना है.
#WATCH | We can think of starting an India-US teachers’ exchange programme. To increase the engagement of scientists & entrepreneurs across the world with Indian institutions, we started GIAN – Global Initiative of Academic Networks – in 2015. I am delighted to tell you that… pic.twitter.com/zxeaNmfjBW
— ANI (@ANI) June 21, 2023
.
Tags: Jill Biden, Joe Biden, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 10:20 IST