Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessPM KISAN: यहां मुर्दे भी उठा रहे हैं पीएम किसान की किस्त,...

PM KISAN: यहां मुर्दे भी उठा रहे हैं पीएम किसान की किस्त, अपात्र लाभार्थियों से पाई-पाई वसूलेगी सरकार


ऐप पर पढ़ें

PM Kisan Nidhi 2023: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के रूप में करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। मोदी सरकार एक या 15 जनवरी 2023 को दिसंबर-मार्च की किस्त जारी कर सकती है, लेकिन लाखों किसान इस किस्त से वंचित रह सकते हैं। ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन न होने से उनकी 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है। वहीं,  सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्र किसानों को कृषि विभाग से नोटिस भी भेजी जा रही है।

खेत नहीं फिर उठा रहे हैं किस्त, मुर्दे भी ले रहे फायदा

उत्तर प्रदेश के केवल कुशीनगर जिले के 605000 लाभार्थियों में 22154 ऐसे हैं, जिनके पास खेत ही नहीं है और वो अब तक सम्मान निधि का फायदा उठा रहे थे। ऐसे किसानों को नोटिस भेजा गया है। वहीं, 17000 लाभार्थी ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है पर उनके खाते में पीएम किसान का पैसा क्रेडिट होता रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान योजना में छंटनी, करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, मोदी सरकार ने लगाया 4 फिल्टर

 उपनिदेशक कृषि आशीष कुमार बताते हैं कि जिले में 124000 लाभार्थियों की ईकेवाइसी नहीं हुई है और 87260 किसानों के भूलेख का सत्यापन नहीं हुआ है। ऐसे किसानों के खातों में दिसंबर-मार्च या 13वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी।

ई-केवाईसी जरूरी

बता दें सरकार ने योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान की 13वीं आएगी या नहीं, फौरन चेक करें स्टेटस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments