मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके लिए कल यानि रविवार को वे झाबुआ पहुंचेंगे. अपने संबोधित के बाद, पीएम मोदी 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी आदिवासीबहुल झाबुआ से पूरे देश की आदिवासी लोकसभा सीटों को टारगेट करेंगे. बता दें कि, झाबुआ आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है. पश्चिम मध्य प्रदेश में झाबुआ के पास की तीन लोकसभा सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित है.
दो लाख महिलाओं को फूड सब्सिडी का वितरण
गौरतलब है कि, पीएम मोदी करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपये प्रति माह की मासिक किस्त का वितरण करेंगे, ये किस्त मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे, जो लोगों की जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध कराएगा.
टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे, जिसे 170 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. साथ ही ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के तहत पीएम मोदी 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करेंगे. बता दें कि, इस राशि का इस्तेमाल आंगनवाड़ी भवन, राशन की दुकानों, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों में अतिरिक्त कमरे, आंतरिक सड़कों सहित कई अन्य तरह की निर्माण के कामों के लिए किया जाएगा. वहीं पीएम मोदी झाबुआ में ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें स्मार्ट क्लास, ई- लाइब्रेरी जैसी तमाम सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
इसके साथ ही साथ, पेयजल योजना, रेल परियोजना, 3275 करोड़ की सड़क विकास परियोजना समेत अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.